बिहारशरीफ, अप्रैल 27 -- अतिपिछड़ा सम्मेलन की सफलता को ले नगरनौसा में चला जनसंपर्क अभियान राजद कार्यकर्ताओं ने लोगों से 3 को पटना में सम्मेलन में शामिल होने की अपील की फोटो : नगरनौसा राजद : नगरनौसा में रविवार को जनसंपर्क अभियान में शामिल राजद नेता नरसिंह कुमार उर्फ टेम्पो चंद्रवंशी व अन्य। नगरनौसा, निज संवाददाता। बिहार में इस बार गरीबों-शोषितों की सरकार बनने जा रही है, जो बिहार के नौजवानों को नौकरी और रोजगार का ऐतिहासिक अवसर प्रदान करेगी। इसका लाभ अतिपिछड़ों को मिलेगा। राष्ट्रीय जनता दल द्वारा तीन मई को पटना में अतिपिछड़ा सम्मेलन होगा। नगरनौसा बाजार में रविवार को जनसंपर्क अभियान में चंद्रवंशी स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष सह राजद नेता नरसिंह कुमार उर्फ टेम्पो चंद्रवंशी ने कहा की चंद्रवंशी समाज समेत तमाम अतिपिछड़ा वर्ग बिहार की सत्ता से निरंकुश और भ...