पटना, जून 1 -- पूर्व सांसद और जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अतिपिछड़ा वर्ग के सबसे बड़े रहनुमा हैं। मुख्यमंत्री की पहल पर डीबीटी के माध्यम से अब-तक 50 लाख से अधिक पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रों को Rs.786 करोड़ की छात्रवृत्ति सीधे उनके खातों में भेजी जा चुकी है। इससे आर्थिक बाधाएं छात्रों की शिक्षा में अब रुकावट नहीं बन रही हैं। जदयू प्रदेश कार्यालय में रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में चंद्रवंशी समेत प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद और मीडिया पैनलिस्ट किशोर कुणाल ने संयुक्त रूप से कहा कि मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को एक लाख तथा बीपीएससी स...