बिहारशरीफ, जुलाई 27 -- अतिपिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक की आबादी 80 फीसद, फिर भी हाशिये पर टाउन हॉल में फुटपाथ संघर्ष मोर्चा व अतिपिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा का हुआ जिला सम्मेलन बिहारशरीफ, निज संवाददाता। टाउन हॉल में रविवार को फुटपाथ संघर्ष मोर्चा का पहला सह अतिपिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा का दूसरा जिला सम्मेलन हुआ। इसमें डॉ. आयशा फातिमा ने कहा कि अतिपिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक की आबादी 80 फीसदी है। फिर भी हम सभी राजनैतिक तौर से हाशिये पर हैं। फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष सह अतिपिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि शहर को सुंदर बनाने के नाम पर फुटपाथियों को परेशान किया जा रहा है। एक दिन हमारी दुकानदारी बंद रहने से सिर्फ एक व्यक्ति का नुकसान नहीं होता है। सम्मेलन में संघर्ष मोर्चा ...