पटना, मई 22 -- चुनावी साल में राजद समाज के सभी वर्गों को साधने में जुटा हुआ है। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अतिपिछड़ा वर्ग के विभिन्न सामाजिक संगठनों, कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों के साथ संवाद किया। इसमें तेजस्वी यादव ने कहा कि अतिपिछड़ों को आरक्षण नहीं देना उसके साथ हकमारी है। राजद सांसद संजय यादव की मौजूदगी में हुई इस बैठक में तेजस्वी ने इस समाज की समस्याओं एवं मांगों को ध्यानपूर्वक सुना। तेजस्वी यादव ने कहा कि अतिपिछड़ा वर्ग के उत्थान, विकास, बेहतरी और कल्याण के लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं। एनडीए सरकार हमारे कार्यकाल में बढ़ाई गई 65 फीसदी आरक्षण सीमा को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल नहीं कर इस वर्ग को अत्यधिक नुकसान कर रही है। अतिपिछड़ा/पिछड़ा और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्गों की लाखों नौकरियां को भाजपा द्वारा शातिराना ...