आरा, अप्रैल 27 -- -03 मई को पटना में होने वाली अतिपिछड़ा जगाओ रैली को सफल बनाने को जिला सम्मेलन आरा, एसं। राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी की अध्यक्षता में रविवार को जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। आगामी तीन मई को पटना में होने वाली अतिपिछड़ा जगाओ-तेजस्वी सरकार बनाओ रैली को सफल बनाने को लेकर सम्मेलन रेडक्रॉस आरा के सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ। संचालन युवा राजद के प्रधान महासचिव रजनीश यादव ने किया। उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सहनी, पूर्व एमएलसी लालदास राय, पूर्व विधायक अनवर आलम, जिलाध्यक्ष बीरबल यादव, शैलेन्द्र कुमार, महेश यादव और धर्मदेव यादव ने किया। अरविंद सहनी ने कहा अतिपिछड़ों के सपनों को राजद ही साकार करेगा। आने वाले चुनाव में संविधान रक्षक सरकार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनानी है। ऐसे में...