पटना, जून 4 -- भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा है कि अतिपिछड़ा समाज का अटूट विश्वास हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति है। राहुल गांधी लाख कोशिश कर लें, लेकिन उनके मंसूबे बिहार में सफल नहीं होंगे। मंत्री बुधवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जन-सुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी को काम करने का अवसर मिला, तब उन्होंने वंचित वर्गों की चिंता नहीं की। आज वे मुखौटा लगाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। इस मौके पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मुजफ्फरपुर की घटना को जघन्य और निंदनीय करार देते हुए कहा कि दोषियों पर स्पीडी ट्रायल के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में अपराधियों को बख्शा नहीं जाता। हमारे नेता अपराध के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस की नीति में व...