भागलपुर, जुलाई 17 -- भागलपुर। कचहरी परिसर में समाजसेवी और 156 विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सुबोध मंडल ने बुधवार को अतिपिछड़ा सीट घोषित करने की मांग को लेकर धरना दिया। उन्होंने केंद्र सरकार, बिहार सरकार और जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर ज्ञापन सौंपा। मंडल ने कहा कि जिस तरह नगर निगम मेयर का पद अतिपिछड़ा घोषित कर अतिपिछड़ों को आगे बढ़ाया जा रहा है, उसी तरह भागलपुर विधानसभा क्षेत्र को भी अतिपिछड़ा घोषित किया जाए। इस धरना में अधिवक्ता संजीव मंडल, महेश दास, सतपाल जी महाराज, जदयू प्रकोष्ठ के बबलू तांती, अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह, डॉ. सुधि कुमार, विनय सिंह और रविन्द्र कुमार दास सहित कई लोग उपस्थित थे। मांग की गई कि यह घोषणा चुनाव से पूर्व लागू की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...