बक्सर, अप्रैल 28 -- बक्सर, हमारे प्रतिनिधि। राजद के जिला कार्यालय में सोमवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक राजद के जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें 3 मई को पटना के मिलर स्कूल में आयोजित अतिपिछड़ा सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। उक्त सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव शामिल होंगे। अतिपिछड़ा सम्मेलन में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के मुद्दे पर विचार-विमर्श हुआ। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अतिपिछड़ा सम्मेलन में शिरकत कर अपनी ताकत व एकता का प्रर्दशन करना जरूरी हो गया है। बैठक में प्रधान महासचिव धनपति चौधरी, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष भारती, प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर, धर्मराज चौहान, डॉ योगेन्द्र प्रसाद, रविरंजन रावत, सत्येन्द्र आजाद, आशीष चौरसिया व ब...