औरंगाबाद, जून 29 -- अतिपिछड़ा समाज ने राजनीतिक भागीदारी की मांग को लेकर रविवार को औरंगाबाद में एक बैठक की। इस बैठक में समाज के बुद्धिजीवी शामिल हुए। सर्वसम्मति से 12 जुलाई को अतिपिछड़ा समाज का सम्मेलन आयोजित करने का फैसला लिया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज को जनसंख्या के अनुपात में विधानसभा और लोकसभा में प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। आगामी विधानसभा चुनाव में समाज की राजनीतिक भागीदारी पर भी चर्चा हुई। नवीनगर के पूर्व प्रत्याशी और कुटुंबा के प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि सत्ता में हिस्सेदारी के लिए अतिपिछड़ा समाज को राजनीतिक अवसर दिए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी दल समाज को हल्के में न ले। उन्होंने कहा कि हम सत्ता में बैठाना जानते हैं, तो हटाना भी जानते हैं। विनोद ठाकुर ने कहा कि इस बार अतिपिछड़ा समाज ...