गया, अगस्त 17 -- गुरारू बाजार में रविवार को अतिपिछड़ा समाज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नंदकिशोर ठाकुर ने की। पंचायत और जिला स्तर पर समिति गठन का निर्णय लिया गया, जिसमें समाज के सक्रिय सदस्यों को प्रतिनिधित्व मिलेगा। बैठक में सितंबर में भव्य सम्मेलन आयोजित करने और गुरूआ विधानसभा क्षेत्र से योग्य प्रत्याशी को चुनाव में उतारने की रणनीति पर भी सहमति बनी। उपस्थित सदस्यों ने 22 अगस्त को गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का संकल्प लिया। इस मौके पर सुजीत कुमार, योगेंद्र शर्मा और कमलेश शर्मा सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...