सीवान, सितम्बर 29 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के जुडकन गांव में पिछले दिनों असमाजिक तत्वों द्वारा गांव के ही अतिपिछड़ा समाज के लोगों को पूजा करने में बाधा डालने का प्रयास किया गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने जुडकन गांव के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पुलिस प्रशासन से बात कर उचित कार्रवाई करने की मांग की। घायल सीता देवी और उसके पति दिलीप चौहान ने जिलाध्यक्ष को बताया कि रास्ते में गांव के ही कुछ लोगों ने रास्ता रोक दिया। घर आकर अपनी मां सीता देवी से सारी बात बताई। जब इस बात को पूछने उसकी मां गई तो कई लोगों ने मिलकर पीड़िता पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे माथे पर गम्भीर चोटें आई एवं एक हाथ टूट गया। हल्ला सुनकर पीड़िता का बेटा आया तो उसे भी घायल कर दिया। जिलाध्यक्ष ने ने ग्रामीणों...