औरंगाबाद, अगस्त 8 -- औरंगाबाद के गांधी मैदान में 23 अगस्त को होने वाली अतिपिछड़ा अधिकार महारैली की तैयारी को लेकर शुक्रवार को देव में अतिपिछड़ा समाज की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख सुरेंद्र चौरसिया ने की जबकि संचालन शिक्षाविद प्रमोद चंदेल ने किया। वक्ताओं ने समाज को एकजुट होने का आह्वान किया और रैली में हजारों लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। कुटुम्बा प्रमुख और तैयारी समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि यह रैली अतिपिछड़ा समाज की राजनीतिक हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से समाज अपनी ताकत दिखाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से रैली को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए देव प्रखंड में एक तैयारी समिति का गठन किया गया जिसे जनता से संपर्क करने की जिम्मेदारी...