चाईबासा, अक्टूबर 5 -- चाईबासा। अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र बरकेला कैंप में दुर्गा पूजा के अवसर पर सीआरपीएफ 174 बटालियन की ओर से भंडारा (प्रतिभोज) का आयोजन किया गया। बटालियन के कमांडेंट मनोज डंग के दिशा-निर्देशन में आयोजित भंडारा में सहायक कमांडेंट सरोज कुमार, समवाय अधिकारी एवं निरीक्षक/जीडी बिरेन्द्र कुमार तिवारी व निरीक्षक/जीडी केदार नाथ दुबे आदि शामिल हुए। इस मौके पर बरकेला करकेटा, लत्तरसिका, चेतनसिका, नदियासाई, पण्डाबीर, पासुबेडा अन्य क्षेत्र के ग्रामीणों को भंडारा में निमन्त्रण दिया गया। जिसमें सभी ग्रामीणों ने शांतिपूर्वक भण्डारा के प्रसाद का आनन्द लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...