चम्पावत, जुलाई 7 -- चम्पावत। माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसिएशन ने क्लस्टर विद्यालय का विरोध किया है। संगठन ने योजना को उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों के विपरीत बताया। पदाधिकारियों ने बगैर भौतिक परीक्षण के योजना को लागू करने का आरोप लगाया। माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसिएशन भी क्लस्टर विद्यालय योजना के विरोध में उतर आया है। संगठन ने योजना को बगैर सोचे समझे लागू करने वाला बताया। जिलाध्यक्ष चंचल सिंह कुंवर की अध्यक्षता में हुई गूगल मीट में पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक परस्थितियों को देखते हुए यह योजना अनुचित प्रतीत हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...