भागलपुर, फरवरी 3 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के अतिथि शिक्षक संघ ने रविवार को बीएन कॉलेज में बैठक आयोजित की। इस दौरान टीएमबीयू में कार्यरत अतिथि शिक्षकों ने अपनी आधा दर्जन से ज्यादा मांगों पर विस्तार से चर्चा की। इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ. आनंद आजाद ने की। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि अतिथि शिक्षकों द्वारा सेवा नियमितीकरण की मांग को लेकर पटना में दो दिवसीय धरना दिया जाएगा। बजट सत्र के दौरान यह आयोजन होगा। धरना के दौरान सरकार से अतिथि शिक्षकों की सेवा नियमितीकरण की मांग होगी। साथ ही विभिन्न विषयों में विद्यर्थी के संख्यानुपात में शिक्षकों के पद सृजित करते हुए हटाए गए अतिथि शिक्षकों के पुनर्वापसी की भी मांग रखी जाएगी। डॉ. आजाद ने कहा कि विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह की अध्यक्षता तथा शिक्षा मंत्री सुनील कु...