भागलपुर, अप्रैल 30 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में अतिथि शिक्षक नियुक्ति के लिए अंतिम सूची सोमवार को जारी कर दी गई थी। 16 विषयों में 70 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। जबकि 148 शिक्षकों की बहाली के लिए आवेदन निकाला गया था। जारी पद की अपेक्षा आधे से कम शिक्षकों की नियुक्ति होने पर छात्र संघ के पूर्व विवि प्रतिनिधि कृष्ण बिहारी गर्ग ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कई बिंदुओं पर इंगित करते हुए गड़बड़ी का आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि रिजल्ट को रद्द किया जाए। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो पाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...