भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएनबी कॉलेज के हिंदी विभाग में अतिथि शिक्षक प्रियांशु कुमार के बैग की चोरी सुल्तानगंज स्टेशन पर जयनगर-भागलपुर ट्रेन में हो गई। बेगूसराय के रहने वाले प्रियांशु कुमार ने बताया कि वे जनरल टिकट लेकर बेगूसराय से भागलपुर आ रहे थे। नींद आने के कारण वे सो गए थे। नाथनगर में सुबह 06:03 बजे नींद खुली तो उसका बैग गायब था। जांच में सुल्तानगंज स्टेशन पर एक युवक बैग लेकर प्लेटफार्म संख्या 1 पर जाते हुए दिख रहा है। बैग में 35 हजार रुपये, दो मोबाइल, कपड़े, पर्स आदि सामान रखे थे। पीड़ित ने भागलपुर जीआरपी की टीम को लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस संदर्भ में जीआरपी इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...