मुजफ्फरपुर, जून 24 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू के कुलसचिव प्रो. समीर कुमार शर्मा ने विश्वविद्यालय के सभी विभागों के अध्यक्ष एवं कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भेजकर अतिथि प्राध्यापकों से कक्षा लेने का निर्देश दिया है। हालांकि, इस पत्र में एक शर्त रखी गई है कि जिन शिक्षकों का रीन्यूअल सेलेक्शन कमेटी से हो जायेगा, उनकी कक्षा ही मान्य होगी। अतिथि प्राध्यापक संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रहित में उठाए गए इस कदम की सराहना की है। संघ के अध्यक्ष डॉ. ललित किशोर, महासचिव डॉ. राघव कुमार, डॉ. नीतेश कुमार, डॉ. सर्वेश्वर कुमार सिंह, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. संजय कुमार यादव, डॉ. राकेश रंजन, डॉ. अर्चना आदि ने कुलपति, कुलसचिव एवं समस्त पदाधिकारी के प्रति आभार प्रकट किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...