चम्पावत, फरवरी 18 -- अतिथि शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करने में असमर्थता जताई है। उन्होंने आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला देते हुए बोर्ड परीक्षा ड्यूटी करने से इंकार कर दिया है। इस संबंध में अतिथि शिक्षकों ने सीईओ एमएस बिष्ट का घेराव करते हुए ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को अतिथि शिक्षक संगठन के अध्यक्ष सुभाष गोस्वामी के नेतृत्व में शिक्षकों ने सीईओ का घेराव किया। उनका कहना था कि जिले के समस्त अतिथि शिक्षकों को विगत 26 दिसंबर से 31 जनवरी तक का वेतन आहरित नहीं हुआ है। जिस कारण अतिथि शिक्षकों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। गत वर्ष जून का वेतन आहरण करने के लिए तत्कालीन महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने एक पत्र जारी ऑनलाइन शिक्षण कार्य करने वाले अतिथि शिक्षकों का वेतन आहरित करने के निर्देश दिए थे। लेकिन वर्ष 2025 में शिक्षा अधिकारी इस पत्र के माध...