पटना, जुलाई 25 -- विभिन्न जिलों के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के रूप में सेवा दे रहे 4257 अतिथि शिक्षकों ने फिर से सेवा में बहाल करने की मांग की है। इस मामाले को लेकर पिछले चार दिनों से सेवा मुक्त किए गए अतिथि शिक्षक पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। राज्य के विभिन्न उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 2018 से अतिथि शिक्षकों की सेवा ली जा रही थी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के 30 मार्च 2024 के पत्र के आधार पर अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई थी। यह मामला उच्च न्यायालय में गया। शिक्षा समिति ने भी इन्हें बहाल करने की अनुशंसा की, लेकिन सेवा नहीं ली जा रही है। विधान पार्षद जीवन कुमार ने भी अतिथि शिक्षकों की सेवा बहाल करने के लिए निवेदन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...