टिहरी, जुलाई 8 -- जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों ने डीएम टिहरी नितिका खंडेलवाल को पत्र लिखकर पंचायत चुनाव में ड्यूटी न लगाने की मांग की है। इस बाबत सौंपे पत्र में डीमए को अतिथि शिक्षकों ने समस्याओं से भी अवगत कराया है। डीएम टिहरी को लिखे पत्र में जनपद के माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसियेशन ने मांग की है कि अतिथि शिक्षकों को चुनावी ड्यूटी से मुक्त रखा जाय। समस्यायें अवगत कराते हुए बताया कि माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षक अल्प मानदेय पर कार्यरत हैं। इस पर उन्हें न तो शीतकालीन व नहीं ग्रीष्म कालीन अवकाश के दौरान मानदेय दिया जाता है। जिससे उन्हें कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। जिससे अतिरिक्त ड्यूटी का आर्थिक भार नहीं उठा सकते हैं। राजकीय कर्मचारी न होने के चलते उन्हें सामुहिक बीमा की भी सुविधा नहीं है...