टिहरी, जुलाई 5 -- माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसियेशन भिलंगना ने खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) भिलंगना को पत्र सौंपकर अतिथि शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी व गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने की मांग की है। पत्र के माध्यम से अतिथि शिक्षकों ने बीईओ को बताया है कि अतिथि शिक्षक वर्तमान में तमाम समस्याओं से जुझ रहे हैं। जिस कारण चुनावी ड्यूटी करने में असमर्थ हैं। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि उन्हें जून माह का वेतन अब तक नहीं दिया गया है। जिससे उन्हें आर्थिक समस्याओं से जुझना पड़ रहा है। चुनावी ड्यूटी में अतिथि शिक्षकों को बीमा कवर नहीं दिया जाता है। जिससे जोखिम नहीं उठा सकते हैं। अतिथि शिक्षकों को मात्र शैक्षिणक कार्य के लिए रखा गया है। इसलिए चुनावी व अन्य गैर शैक्षणिक ड्यूटी से उन्हें मुक्त रखा जाय। इसी तरह से जीआईसी अखोड़ी, जीआईसी कुमशिला, राउमावि निवालग...