अल्मोड़ा, अगस्त 17 -- लंबित मांगों को लेकर रविवार को अल्मोड़ा के अतिथि शिक्षकों ने गोल्जयू देवता के दरबार में गुहार लगाई। सरकार से जनवरी और जून का मानदेय देने की मांग उठाई। चितई स्थित गोल्ज्यू दरबार पहुंचे अतिथि शिक्षकों ने अपनी अर्जी चढ़ाई। कहना था कि वह बीते सद साल से दुर्गम और अति दुर्गम विद्यालयों में सेवा दे रहे हैं। पूरी निष्ठा से पठन-पाठन कार्य संचालित किया जा रहा है। इसके बाद भी सरकार उनके हितों का शोषण कर रही है। कहना है कि वह बीते एक साल से जनवरी और जून का मानदेय देने की मांग कर रहे हैं। इसका सीधा असर उनकी आर्थिक स्थिति पर पड़ रहा है। तमाम बार सरकार से निवेदन किए जाने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इससे उनका भविष्य अंधकार में जा रहा है। उन्होंने गोल्ज्यू देवता से सरकार और शिक्षा विभाग को सद्ब्द्धि दने की प्रार्थना की साथ ही न्...