नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- नई दिल्ली, व.सं.। राजधानी के सरकारी स्कूलों में तैनात अतिथि शिक्षकों के रोजाना हाजिरी नहीं लगाने की शिकायतों को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है। शिक्षा विभाग ने अतिथि शिक्षकों को नियमित रूप से हाजिरी लगाने के निर्देश दिए हैं। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिक्षकों के हाजिरी न लगाने से रिकॉर्ड एकत्रित करने में दिक्कतें आ रही हैं। साथ ही वेतन बनाने और तैनाती की निगरानी में भी गड़बड़ी हो रही है। ऐसे में शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि शिक्षक विभाग के नियमानुसार कार्य करें। साथ ही सही रिकॉर्ड रखने, समय पर भुगतान और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए रोजाना हाजिरी लगाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...