रांची, मार्च 12 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय नेट उत्तीर्ण कक्षा आधारित अतिथि शिक्षकों ने बुधवार को एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन अहमद को 50 पन्ने का दस्तावेज सहित मांगपत्र सौंपकर सहयोग मांगा। संघ के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कहा कि हमे पूरी उम्मीद है छात्रहित के लिए एनएसयूआई अतिथि शिक्षकों का समर्थन करेगा। अमन अहमद ने अतिथि शिक्षकों को आश्वस्त किया कि मामले की पूरी जानकारी प्राप्त करने बाद इसे राज्य सरकार व रांची विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष रखेंगे और छात्रहित, शिक्षकहित में राज्य सरकार से उचित निर्णय लेने का आग्रह किया जाएगा। अतिथि शिक्षकों ने बताया कि गत वर्ष 14 अक्तूबर को झारखंड सरकार के कैबिनेट में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की संकल्प संख्या 1609, को पारित कराया गया, जिसमें रांची विश्वविद्यालय में कार्यरत अतिथि...