रुडकी, अगस्त 6 -- हरिद्वार जिले में विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को इस बा जून महीने का वेतन नहीं मिला है। जबकि पिछले साल इन शिक्षकों को जून महीने का वेतन मिल गया था। अतिथि शिक्षकों ने मामले में सीईओ से मुलाकात कर उन्हें जून के रुके वेतन को दिलाए जाने की मांग की है। मामले में सीईओ केके गुप्ता ने बताया कि अतिथि शिक्षकों को शासनादेश के अनुसार वेतन दिया जाएगा। सीईओ से मिलने वालों में कविता शर्मा, मोनिका, नीतू, प्रवीण भट्ट, दिनेश, कामिल हसन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...