भागलपुर, नवम्बर 3 -- अतिथि शिक्षकों की सेवा नवीकरण प्रक्रिया के लिए राजभवन से मांगी अनुमति कुलसचिव ने राज्यपाल के प्रधान सचिव को भेजा पत्र 25 सितंबर को समाप्त हो गई है सेवा अवधि भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में पूर्व से कार्य कर रहे 50 से ज्यादा अतिथि शिक्षकों की सेवा अवधि 25 सितंबर को समाप्त हो गई है। प्रभारी कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा का अधिकार सीमित होने की वजह से अतिथि शिक्षकों की सेवा नवीकरण प्रक्रिया नहीं हो सकी। इस कारण कई विभाग और कॉलेजों में विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो गई है। इस प्रक्रिया के लिए चयन समिति की बैठक होनी है, उस बैठक के बाद ही सेवा नवीकरण पर मुहर लगाने का काम होगा। इस लेकर विवि प्रशासन ने सेवा नवीकरण प्रक्रिया के लिए चयन समिति की बैठक आयोजित करने को लेकर राजभवन से अनुमति मांगी है। इसके लिए कुलसचिव डॉ. ...