भागलपुर, जुलाई 1 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में अतिथि शिक्षकों की कुछ दिनों पूर्व हुई नियुक्ति मामले में जांच कमेटी का गठन सोमवार को कर दिया गया है। तीन सदस्यीय कमेटी में संयोजक प्रॉक्टर डॉ. अर्चना साह को बनाया गया है। जबकि सदस्य के रूप में सीसीडीसी डॉ. अतुल चंद्र घोष और कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ. संजय कुमार झा को शामिल किया गया है। इसकी अधिसूचना कुलपति प्रो. जवाहर लाल के आदेश से कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने जारी कर दी है। दरअसल, कुछ अतिथि शिक्षक अभ्यर्थियों ने चयन नहीं होने पर मामले की शिकायत राजभवन से की थी। इस मामले को लेकर राजभवन ने टीएमबीयू को अभ्यर्थियों के नाम और विषय के साथ जवाब तलब किया था। इसके बाद ही विवि में कमेटी गठित की गई। वहीं एक शिकायतकर्ता ने कहा है कि इतिहास विषय में भी नियुक्ति में गड़बड़ी हुई है। बावजूद विवि प...