छपरा, मई 23 -- अतिथि शिक्षकों की अहर्ता व पात्रता सरकारी शिक्षकों के समतुल्य विधान परिषद के उप सचिव ने शिक्षा विभाग के अपर सचिव को भेजा अनुशंसा पत्र छपरा, एक संवाददाता। बिहार विधान परिषद के उप सभापति सह शिक्षा समिति द्वारा अतिथि शिक्षकों की सेवा स्थायी करने की अनुशंसा से सारण में खुशी है। अतिथि शिक्षकों ने इसकी सराहना की है।विधान परिषद के शिक्षा समिति के निर्णय का जेपी विवि अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ हरिमोहन, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, डॉ. राजेश सिंह व डॉ. धीरज सिंह समेत कई शिक्षकों ने स्वागत किया है। शिक्षकों का कहना है कि इससे सारण समेत सूबे के सभी विवि के कॉलेजों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के दिन जल्द ही बहुरेंगे। सरकारी शिक्षकों की तरह उनकी सेवा स्थायी करने के लिए बिहार विधान परिषद के उप सभापति सह शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो रामवचन राय...