दरभंगा, दिसम्बर 15 -- दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुल 53 अंशकालिक सहायक प्राध्यापकों का सेवा नवीनीकरण मई 2026 तक के लिए किया गया। अंशकालिक सहायक प्राध्यापक संघ के महासचिव डॉ. अभय शंकर ने कुलपति डॉ. लक्ष्मी निवास पाण्डेय एवं कुलसचिव डॉ. ब्रजेशपति त्रिपाठी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी अंशकालिक सहायक प्राध्यापक विश्वविद्यालय हित में शिक्षण एवं अन्य कार्यों में सदा तत्पर रहेंगे। कुलसचिव डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि कुछ विलंब नए पदस्थापन आदि के कारण हुआ, लेकिन शीघ्र वेतन आदि सभी समस्याओं का समाधान होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...