अल्मोड़ा, सितम्बर 14 -- अतिथि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री मेधावी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी नहीं करने का ऐलान किया है। उन्होंने इसके लिए खंड शिक्षाधिकारी को पत्र भेजा है। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि उन्होंने एक अगस्त से केवल शिक्षण कार्य करने का ही निर्णय लिया गया है। बीते 10 साल से वह पूरे मनोयोग के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। नौ साल से जनवरी और जून माह के अवकाशों का भी वेतन दिया जाता था। लेकिन इस वर्ष ना तो जनवरी में और ना ही जून में उनको अवकाश काल का वेतन दिया गया। इसके साथ ही उनका वेतन 15 या 20 तारीख से पहले नहीं दिया जाता है। जबकि सरकारी कर्मचारियों का वेतन महीने के अंतिम दिवसों या ज्यादा से ज्यादा अगले महीने के एक या दो तारीख को मिल जाता है। पत्र में कहा है कि अतिथि शिक्षकों से सभी प्रकार ...