मुजफ्फर नगर, अप्रैल 17 -- जैन कन्या पाठशाला पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान का विषय रिसर्च मेथाडोलॉजी रहा। इसमें डॉ मोहम्मद आरिफ, एसोसिएट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय देवबंद द्वारा छात्राओं को रिसर्च से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गयी। छात्राओं ने भी अपनी बहुत सी रिसर्च से संबंधित समस्याओं का समाधान डा. आरिफ से पाया। कार्यक्रम का संचालन, विभाग की अध्यक्षता डा. पूनम शर्मा ने मुख्य वक्ता के सम्मान के साथ किया। कार्यक्रम के पश्चात विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. स्वीटी जैन ने कार्यक्रम के मुख्य वक्ता का धन्यवाद करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह व्याख्यान छात्राओं के भविष्य को उज्जवल बनाने में मार्गदर्शिका का कार्य करेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ वंदना वर्मा अध्यक...