गया, जुलाई 31 -- अतिथि भोजन पर बच्चों ने लजीज व्यंजन का स्वाद चखा फोटो- बांकेबाजार के मध्य विद्यालय मेनका में अतिथि भोजन करते बच्चे व शिक्षक बांकेबाजार, एक संवाददाता बांकेबाजार प्रखंड के सुदूरवर्ती मध्य विद्यालय मेनका में गुरुवार को अतिथि भोजन का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों के साथ विद्यालय के 192 बच्चे, अभिभावक एवं टोला सेवक को भोजन कराया गया। अतिथि भोजन पर बच्चों ने लजीज व्यंजन का स्वाद चखा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दामोदर मांझी ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में महीने में एक दिन अतिथि भोजन का आयोजन किया जाना है। मौके पर प्रधानाध्यापक दामोदर मांझी, शिक्षक सचिन कुमार, आकांक्षा सिंहा, शीतल कुमारी आदि मौजूद रहे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...