आरा, नवम्बर 11 -- आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के प्रस्तावित सीनेट चुनाव में अतिथि सहायक प्रध्यापकों को मतदाता बनाने की मांग वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, अतिथि सहायक प्रध्यापक संघ ने की है। इसे ले कुलपति को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में संघ के अध्यक्ष डॉ आदित्य कुमार आनंद ने कहा है कि विगत कई वर्षों से अतिथि प्रध्यापकों की ओर से अध्यापन कार्यों व अन्य प्रशासनिक कार्यों में अहम भूमिका निभायी जा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए सीनेट के चुनाव में अतिथि प्रध्यापकों को भी मतदाता बनाया जाय। ज्ञापन सौंपने वालों में एसपी राय, एसडी सिंह, बिंकटेश्वर चौधरी, अनामिका, राकेश कुमार, गोपाल कुमार, सुनीता, लक्ष्मी, राधिका रमण सिंह व अशोक कुमार तिवारी शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...