मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। उच्च शिक्षा में अभी बिहार का सकल नामांकन दर 17 प्रतिशत है, जिसे सरकार बढ़ाकर 50% करना चाहती है। 17% सकल नामांकन दर से अधिक उच्च शिक्षा में लगभग 20 लाख विद्यार्थी नामांकित हैं, जिनके लिए महज 7,500 प्राध्यापक हैं। अभी प्राध्यापक विद्यार्थी अनुपात 250 विद्यार्थियों पर एक प्राध्यापक का है, जो दर्शाता है कि बीआरए बिहार विवि समेत अन्य विवि में भी प्राध्यापकों की घोर कमी है। ऐसे में अतिथि प्राध्यापकों का समायोजन उपयुक्त होगा। यह मांग शनिवार को बिहार विधान परिषद में आयोजित संवाद में बीआरए बिहार विवि के अतिथि प्राध्यापकों ने उठाई। सभी विश्वविद्यालयों के अतिथि प्राध्यापक प्रतिनिधियों ने कहा कि कल्याणकारी और रोजगार देनेवाली सरकार के साथ बिहार के समस्त अतिथि प्राध्यापक खड़े हैं। बिहार विधान परिषद...