जमुई, फरवरी 25 -- अतिथि पैलेस मोड़ के समीप से भिखारी का शव बरामद अतिथि पैलेस मोड़ के समीप से भिखारी का शव बरामद जमुई, नगर परिषद क्षेत्र के अतिथि पैलेस मोड़ के समीप से सोमवार को सदर थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। शव को कागजी प्रक्रिया पूरी कर सदर अस्पताल लाया गया है जहां शव के दाह संस्कार की तैयारी की जा रही है। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि मृतक व्यक्ति भिखारी हैं जो आस-पास के लोगों से मांगकर जीवन यापन करता था। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि भिखारी की मौत शनिवार की दोपहर हो गया था। इसकी सूचना 112 नंबर की पुलिस को दी गयी लेकिन सोमवार की दोपहर तक पुलिस नहीं आयी। इस कारण शव से दुर्गध उठ गया था। स्थानीय लोगों इसे पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही बताया। बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम का आदर्श मध्य विद्यालय मटिया में आयोजन कार्...