कौशाम्बी, जनवरी 29 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। पूरामुफ्ती के सल्लाहपुर गांव में बुधवार को चायल विधायक पूजा पाल के सौजन्य से अतिथि देवो भव: कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय लोगों यात्रियों और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। पूरामुफ्ती के कृष्णा मंदिर स्थित बुधवार को मौनी अमावस्या के पर्व पर सुबह नौ बजे से प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। चावल और कढ़ी का प्रसाद बस, कार, आटो आदि वाहनों एवं पैदल सफर करने वाले कुम्भ के श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को प्रसाद और पानी वितरित किया गया। वाहनों में बैठे लोगों में जिन्होंने नीचे उतरने में असमर्थता जताई उन्हें वाहनों में ही प्रसाद पहुंचाया। शाम छह बजे तक चले कार्यक्रम में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। विधायक ने कहा कि कुम्भ मेला में स्नान एवं दर्शन को आने वाले लोग हमारे...