जमुई, जून 8 -- सोनो। निज संवाददाता प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में आज नवनिर्मित अतिथि गृह (निरीक्षण भवन) का लोकार्पण करते हुए अपार ख़ुशी हो रही है कि सोनो वासियों का चिर प्रतीक्षित मांग को पूरा करने का अवसर मिला है उक्त बातें सूबे के विज्ञान, प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने शनिवार को 2 करोड़ 11 लाख की लागत से नवनिर्मित निरीक्षण भवन (अतिथि गृह) का लोकार्पण करते हुए कही। उन्होंने कहा कि चकाई विधानसभा के साथ सोनो प्रखंड विकास की नई उंचाइयों की ओर बढ़ रहा है। यह भवन विकास कार्यों की निगरानी और योजना क्रियान्वयन में सहायक सिद्ध होगा। आने वाले समय में सोनो को और भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह अतिथि गृह आम लोगों की सेवा और प्रशासनिक कार्यों में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र में स्वा...