देवघर, मई 6 -- सारवां। प्रखंड सभागार में सोमवार को ग्राम प्रधान एवं मूल रैयत की बैठक अंचलाधिकारी राजेश कुमार साहा की देखरेख में की गई। बैठक में सीओ द्वारा सभी ग्राम प्रधानों को जमीन का बकाया रेंट जमा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सरकारी अतिक्रमित जमीन चिन्हित कर अंचल कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। मौजा अंतर्गत कहीं भी सड़क किनारे सरकारी जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिया गया। सीओ द्वारा सड़क किनारे की सरकारी जमीन व झांटी-जंगल को किसी भी सूरत में बंदोबस्त नहीं करने का निर्देश ग्राम प्रधान को दिया गया। गैर मजरूआ जमीन यदि किसी को भूदान से मिला हुआ है तो इसे सीओ द्वारा विधिवत गलत बताया गया है। इसपर कार्रवाई की बातें कही गई। सभी ग्राम प्रधानों को अपने-अपने मौजे का पंजी टू, खतियान, नक्शा व गैरमजरूआ पंजी अपटूडेट रखने का निर्देश ...