गढ़वा, दिसम्बर 13 -- कांडी, प्रतिनिधि। अंचल अंतर्गत सुंडीपुर में सरकारी अतिक्रमित भूमि खाली करने के लिए अंचल के द्वारा चौकीदार के माध्यम से 11 लोगों को नोटिस भेजा गया है। दिए गए नोटिस में कहा गया है कि मध्य विद्यालय सुंडीपुर की सरकारी भूमि को वर्षों से अवैध कब्जा किया गया है। मंगलवार तक स्वयं निर्माण हटा लें अन्यथा जेसीबी लगाकर हटा लिया जाएगा। अतिक्रमण के आरोपी सुरेश राम ने कहा कि हम चार लोग सुरेश राम, बुधन पासवान, मधया कुंवर, जीतकेश्वर पासवान के अलावा कई गुमटी, सैलून, होटल समेत 11 लोगों को अंचल से नोटिस मिला है। उसके तहत 16 दिसंबर तक अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी। सुरेश ने प्रशासन से गुहार लगाया है कि उक्त लोग वर्ष 1978 से उक्त...