कन्नौज, फरवरी 19 -- कन्नौज। कन्नौज का सराफा कारोबार अतिक्रमण से पटा है। पार्किंग की व्यवस्था है और न ही सुरक्षा की। यहां शौचालय और पानी का संकट भी व्यापारियों के सामने मुंह बाए खड़ा है। सराफा कारोबारियों की छोटी-बड़ी 700 दुकानें हैं। आए दिन छिनैती एवं टप्पेबाजी की घटनाओं के बाद भी प्रशासन ने न ही सीसीटीवी कैमरे लगाने की जहमत उठाई और न ही पिकेट पर पुलिस की तैनाती की । इन समस्याओं से उबर जाएं तो सराफा बाजार जगमगा जाए। कन्नौज के संकरे रास्तों पर होने वाला सराफा कारोबार अर्श से 'फर्श की ओर जा रहा है। तमाम अव्यवस्थाओं से जूझ रहे सराफा कारोबारियों की यहां सबसे बड़ी समस्या है अतिक्रमण और असुरक्षा। न तो बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, न ही सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस। अतिक्रमण अपने पांव फैलाता जा रहा है। जिस कारण ग्राहक और सराफा कारोबारियों के ब...