पलामू, अगस्त 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के विभिन्न मुहल्लों के प्रबुद्ध नागरिकों ने पलामू उपायुक्त समीरा एस को ज्ञापन सौंपकर बीसफूटा पुल से सुदना, पुलिस लाइन रोड, छह मुहान होते हुए शाहपुर से चौनपुर मुख्य मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने और सड़क का चौड़ीकरण कराने की मांग की है। नागरिकों ने कहा कि इस मार्ग पर छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन काफी अधिक होता है, जिसके कारण जाम की समस्या आम है। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व मुखिया सत्येंद्र तिवारी, विवेकानंद त्रिपाठी, जावेद खान, रामदास गुप्ता, बबलू तिवारी आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...