बेगुसराय, फरवरी 23 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। पिछले दो दिनों से तेघड़ा बाजार में अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध चल रही नगर व अनुमंडल प्रशासन की कार्रवाई को लेकर भेदभाव किए जाने का आरोप लगाते हुए दुकानदारों ने रोष जताया है। व्यवसायी संघ और तेघड़ा विधायक से दुकानदारों ने इस मामले में फरियाद की। दुकानदारों ने बताया कि मनमाने तरीके से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। कई दुकानदारों ने बताया कि नगर प्रशासन द्वारा पेवर ब्लॉक बिछाने के नाम पर मनमानी की जा रही है। पूर्व उपमुख्य पार्षद व व्यवसायी संघ के प्रतिनिधि सुरेश रौशन ने बताया कि जहां पर जमीन ढलाई की गई है उसे भी जेसीबी से तोड़ दिया जा रहा है। दुकानदारों का कहना है कि नापी करने में कई प्रकार की अनियमितता बरती गई है। भाकपा अंचल मंत्री परमानंद सिंह का आरोप है कि पेवर ब्लॉक लगाने के लिए छोटे-छोटे दुकानदारों...