देवरिया, अप्रैल 27 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। नाला निर्माण के दौरान अतिक्रमण हटाने में भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए सभासद आदित्य सिंह मोनू ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। सभासद का आरोप है कि नगर पंचायत प्रसाशन प्रभावशाली लोगों का अतिक्रमण नहीं हटा रहा है। शुक्रवार की देर शाम को सभासद ने आमरण अनशन शुरू किया। शनिवार को तहसीलदार व ईओ ने पहुंच कर सड़क की पैमाइश कराया है, लेकिन सभासद पैमाइश से संतुष्ट न होने की बात कहते हुए अनशन जारी रखने की घोषणा की। नगर में कुछ दिनों से नाला निर्माण का काम चल रहा है। वार्ड नम्बर एक लखना उर्फ डोमडीह के सभासद आदित्य सिंह मोनू ने नगर पंचायत पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए शुक्रवार की शाम को आमरण अनशन शुरू किया। उनका आरोप है कि नगर पंचायत गरीब, कमजोर व असहाय लोगों का सड़क के किनारे का अतिक्रमण बिना कोई सूचना दिए...