गढ़वा, नवम्बर 4 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। प्रखंड के चौरिया पटेल चौक पर मंगलवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आजसू के जिला प्रवक्ता सह पूर्व उप प्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने अतिक्रमण हटाने में प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अंचल अधिकारी के पत्र पर चौरिया में मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल चौक के समीप पूरब व उत्तर दिशा में अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया गया था। उक्त कार्य के लिए मजिस्ट्रेट के रूप में अजित कुमार दूबे को प्रतिनियुक्त किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव व झामुमो के स्थानीय नेताओं के दबाव में आकर अंचल अधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया। उससे समाज में व्यापक आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि अंचल अधिकारी के दर्जनों पत्र निर्गत होने के बावजूद आज तक अतिक...