लखनऊ, अप्रैल 29 -- आशियाना के खजाना मार्केट के पास अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर निगम के दस्ते पर मंगलवार को अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने पथराव शुरू कर दिया और लाठी डंडा लेकर दस्ते पर टूट पड़े। गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। कर्मचारियों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। हमले में नगर निगम के कई कर्मचारियों को चोटें आई हैं। नगर निगम ने हमला करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। अतिक्रमण हटाने पहुंचे दस्ते पर खजाना मार्केट के पास अचानक अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब जोनल अधिकारी अजीत राय के निर्देश पर नगर निगम जोन-8 की टीम अवैध कब्जा हटाने पहुंची थी। टीम जैसे ही अतिक्रमण हटाने लगी, तभी लगभग 5-6 अज्ञात लोगों ने अचानक टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। सरकारी ट्रक यूपी 41एटी-4084 में तोड़फोड़ शुरू कर दी। हमलावरों में...