सिद्धार्थ, जुलाई 20 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। प्रशासन ने कई माह पहले खजुरिया रोड का अतिक्रमण हटा कर सड़क चौड़ीकरण के साथ नाला का निर्माण करा दिया है। एक स्थान पर नाला के बाद छूटी चार फीटजगह पर दोबारा पक्का निर्माण कराने के बाद प्रशासन उसे जेसीबी लेकर तोड़ने पहुंचा तो उसे भारी विरोध का सामना करना पड़ा। सदर विधायक श्यामधनी राही, चेयरमैन गोविंद माधव, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय कसौधन आदि ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया तो अधिकारियों को बैकफुट पर आना पड़ा और जेसीबी सहित वापस चले गए। खजुरिया रोड पर प्रवेश करते समय ही पूर्व में हटाए गए अतिक्रमण में गोविंद व दुर्गेश का मकान व दुकान ध्वस्त कर दिया गया था। सड़क चौड़ीकरण व नाला निर्माण के बाद दोनों ने ही नाला के बाद छूटी चार फीट जगह पर पक्का निर्माण करा लिया। प्रशासन की इस पर नजर पड़ी तो एसडीएम ...