हरिद्वार, दिसम्बर 12 -- बहादराबाद में यूपी सिंचाई विभाग की अतिक्रमण हटाओ टीम को शुक्रवार को लोगों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। नहर पटरी पर वर्षों से चले आ रहे अवैध कब्जे को हटाने पहुंचे अफसरों को लोगों ने घेर लिया। उन्होंने जमकर हंगामा किया। मौके पर विरोध बढ़ता देख आखिर में टीम को बैरंग लौटना पड़ गया। बहादराबाद-हरिद्वार रोड स्थित यूपी सिंचाई विभाग की छोटी नहर पटरी पर लंबे समय से खोखे, ठेलियां, झुग्गी-झोपड़ियां, पक्की दुकानें और टिनशेड बने हुए हैं। विभाग ने दो दिन पहले लाउडस्पीकर से घोषणा कर अतिक्रमणकारियों को खुद कब्जा हटाने की चेतावनी दी थी। शुक्रवार को जैसे ही विभागीय टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची, स्थानीय लोग बड़ी संख्या में नहर पटरी पर इकट्ठा हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ लोग तो जेसीबी के आगे बैठ गए, जिससे कार्रवाई ठप हो गई।...