देवरिया, मई 31 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के कोतवाली रोड पर शुक्रवार की शाम को अतिक्रमण हटवाने पहुंची टीम से अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारियों की तीखी बहस हो गई। बहस के बाद टीम बिना अतिक्रमण हटवाए ही लौट गई। इस दौरान कोतवाली रोड़ पर लोगों की काफी भीड़ इक्कठा रही। नगर पालिका परिषद देवरिया द्वारा शहर के मुख्स सड़कों के किनारे से इन दिनों अतिक्रमण हटाया जा रहा है, जिसके तहत शुक्रवार को एसडीएम श्रुति शर्मा व अधिशासी अधिकारी संजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम शहर के कोतवाली रोड पर अतिक्रमण हटाने पहुंची, जहां बांसफोर समाज के लोगों को हटवाने के साथ ही सड़क किनारे स्थित दुकानदारों का अतिक्रमण करने को लेकर चालान काटना शुरू की, जिसकी जानकारी दुकानदारों ने जिला उद्योग व्यापार मण्डल के जिला उपाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल को दे दी। जानक...