हमीरपुर, नवम्बर 26 -- हमीरपुर, संवाददाता। सार्वजनिक रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने एसडीएम कोर्ट के आदेश पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम से महिला भिड़ गई। महिला ने जमकर हंगामा करते हुए आत्महत्या की धमकी देने लगी, जिस पर पुलिस ने हिरासत में उसे हिरासत में ले लिया है। कोतवाली क्षेत्र के भिलांवा मोहल्ला निवासी सावित्री, पारुल, शिल्पी ने बताया कि उनके मकानों के आम रास्ते पर मोहल्ले के कुछ लोगों ने दीवार बनाकर बंद कर दिया था। वर्ष 2024 में एसडीएम कोर्ट में वाद दायर किया था। जांच के बाद एसडीएम ने 18 नंवबर को आदेश देते हुए सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा हाटाने के आदेश दिए थे। कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को लेखपाल, पुलिस बल व नगर पालिका की टीम को लेकर रास्ते में बनी दीवार को गिराने के लिए पहुंचे। जहां महिलाए टीम को देख हंगामा करने लगी और आत्...